नागौर. जिले के खींवसर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रोड़वेज बस व स्लिपर बस के बीच हुई टक्कर से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घायलों को तत्काल ही खींवसर सीएचसी ले जाया गया. एक साथ बड़ी संख्यां में घायलों के अस्पताल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई.
कई घायलों के गंभीर घायल होने के चलते आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. वहीं बाकी घायलों का खींवसर में उपचार शुरू किया गया है. खींवसर पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है और अस्पताल में भारी भीड़ जमा है. इस हादसे के बाद एक बार मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.