राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में शुक्रवार को सामने आए 16 नए कोरोना मरीज, 1451 पर पहुंचा आंकड़ा - नागौर न्यूज़

नागौर में शुक्रवार को 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद नागौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1451 हो गया है. शुक्रवार को ही रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर 14 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

Nagaur News, नागौर में कोविड-19
नागौर में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 1, 2020, 1:14 AM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नागौर में शुक्रवार को 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद नागौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1451 हो गया है. हालांकि, इनमें से 1203 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिले में फिलहाल के कोरोना के 220 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट

चिकित्सा विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मिले 16 नए कोरोना मरीजों में 7 जायल उपखंड के हैं. जायल कस्बे और बड़ी खाटू में कोरोना संक्रमण के 3-3 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज जायल की मालियों की ढाणी का है. मौलासर में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी तरह डेगाना, कुड़छी, गोटन, निम्बी कलां, छोटी खाटू, तोषीना और जसवंतगढ़ में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, शुक्रवार को ही रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर 14 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

पढ़ें:स्पेशल: कोरोना काल में सेकंड हैंड वाहनों पर गिरी गाज, लेकिन सस्ती कारें अभी भी सदाबहार

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले से अब तक 42,549 सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा चुके हैं और 40,130 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है. इनमें से 38,679 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और 1451 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले 1451 मरीजों में से 1203 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 42,083

राजस्थान में शुक्रवार को 1,147 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 42,083 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,26,962 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल, राजस्थान में कोरोना के 11,558 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details