राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में कोरोना के 16 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 591 - राजस्थान न्यूज

नागौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 591 पर पहुंच गया है.

Nagaur News, Rajasthan News
नागौर में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 20, 2020, 3:51 AM IST

नागौर.जिले में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के चलते पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन 16 लोगों में एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा और बहू के साथ एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है.

नागौर में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव

कुछ दिन पहले शहर के मानसर इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने कॉन्स्टेबल की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर उसके बेटे और बहू के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. वहीं, शहर के संजय कॉलोनी में रहने वाला एक होमगार्ड का जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने होमगार्ड के साथ रहने वाले 11 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. चिकित्सा विभाग की टीम शनिवार को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी.

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 591 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 507 लोगों मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल आइसोलेशन से शिफ्ट करके संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम अब तक 20 हजार 641 सैंपल ले चुकी है. शुक्रवार को भी 585 सैंपल लिए गए हैं.

वर्तमान में जिले में कोरोना के 73 एक्टिव मरीज बचे हैं. शुक्रवार को बासनी में 4, लाडनूं के जसवंतगढ़ में 1, मंगलपुरा में 1, जायल के बड़ी खाटू में 1, निंबोला में 1 और डेगाना के चंदारून कस्बे में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. मकराना के रामसिया में 1 और बोरावड में भी 1 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मेड़ता के मोरारा पादु में भी कोरोना से संक्रमित 2 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले 16 लोगों में से 13 मरीज प्रवासी मजदूर हैं. ऐसे में जिले में 369 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं.

पढ़ेंःपूर्व विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जिले के बासनी कस्बे से 240 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इनमें नागौर के ग्रामीण इलाकों से 54, लाडनू से 21 जायल से 24, रिया से 31, परबतसर से 25 डीडवाना से 28, मूंडवा से 5, कुचामन से 16, डेगाना से 7, मकराना से 34 और मेड़ता से 22 संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, शुक्रवार को डेगाना इलाके की महिला की बीकानेर में उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 पर पहुंचा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details