नागौर.जिले में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के चलते पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन 16 लोगों में एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा और बहू के साथ एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है.
कुछ दिन पहले शहर के मानसर इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने कॉन्स्टेबल की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर उसके बेटे और बहू के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. वहीं, शहर के संजय कॉलोनी में रहने वाला एक होमगार्ड का जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने होमगार्ड के साथ रहने वाले 11 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. चिकित्सा विभाग की टीम शनिवार को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी.
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 591 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 507 लोगों मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल आइसोलेशन से शिफ्ट करके संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम अब तक 20 हजार 641 सैंपल ले चुकी है. शुक्रवार को भी 585 सैंपल लिए गए हैं.