राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह - marriage conference

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने. अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा.

मकराना नागौर की खबर,  विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह,  अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम संस्था
मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

By

Published : Dec 29, 2019, 5:34 PM IST

मकराना(नागौर).अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने.अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा.

मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद के समरीन भाटी,उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, इरफान चौधरी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने जोड़ो को मुबारकबाद दी. शादी समारोह में सदर हाजी नवाब अली रान्दड़ ने कहा कि मकराना का मुस्लिम समाज जिस प्रकार से जागरूक हुआ है उससे जाहिर होता है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर होने लगी है.

इसी प्रकार संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमीरी गरीबी का फासला, भेदभाव और ऊंच नीच का खात्मा कर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का आयोजन एक सफल माध्यम होता हैं.

पढ़ें: नृत्य का महाकुंभ में देश की संस्कृति की झलक

वहीं सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का अंजुमन संस्था की ओर से सम्मान किया गया. ट्रस्ट के सचिव और कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी ने यहां पर पहुंचकर दुल्हनों को तोहफे में नमाज अदायगी के लिये जानवाज और कुरआन शरीफ दी. यह तोहफा पिछले 18 वर्षो से दुल्हनों को ट्रस्ट की ओर से दिया जा जाता है. जाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए. जबकि नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी का शॉल ओढ़ाकर संस्था की ओर से स्वागत किया गया. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details