नागौर.जिले मेंबाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. नागौर में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें ग्रामीण इलाकों से 13 मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. वहीं, नागौर शहर में एक कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,545 वाहन जब्त, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला
इन 14 नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अब आंकड़ा बढ़कर 568 तक पहुंच गया है. फिलहाल 72 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार नागौर जिले के अस्पतालों में जारी है. वहीं, अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कुछ दिन पहले पाली गया था कांस्टेबल
नागौर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल नागौर से कुछ दिन पहले पाली गया था. पाली से नागौर आने के बाद कोरोना संदिग्ध लगने पर सैंपल लिया गया. बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागौर नगर परिषद ने पूरे मोहल्ले में स्प्रे किया है और चिकित्सा विभाग की टीमों ने कांस्टेबल के परिचित 9 लोगों के सैंपल भी लिए हैं.