राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: 14 नए कोरोना केस सामने आए, एक पुलिस कांस्टेबल भी मिला पॉजिटिव - नागौर में कोरोना संक्रमण

नागौर में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें ग्रामीण इलाकों से 13 मामले सामने आए हैं. वहीं, नागौर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 568 पर पहुंच गया है.

corona positive cases, नागौर न्यूज़
नागौर में नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 17, 2020, 5:29 PM IST

नागौर.जिले मेंबाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. नागौर में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें ग्रामीण इलाकों से 13 मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. वहीं, नागौर शहर में एक कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

नागौर में नए कोरोना मरीज मिले

पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,545 वाहन जब्त, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला

इन 14 नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अब आंकड़ा बढ़कर 568 तक पहुंच गया है. फिलहाल 72 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार नागौर जिले के अस्पतालों में जारी है. वहीं, अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कुछ दिन पहले पाली गया था कांस्टेबल

नागौर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल नागौर से कुछ दिन पहले पाली गया था. पाली से नागौर आने के बाद कोरोना संदिग्ध लगने पर सैंपल लिया गया. बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागौर नगर परिषद ने पूरे मोहल्ले में स्प्रे किया है और चिकित्सा विभाग की टीमों ने कांस्टेबल के परिचित 9 लोगों के सैंपल भी लिए हैं.

ग्रामीण इलाकों में प्रवासी मजदूर मिले संक्रमित

नागौर जिले के ग्रामीण इलाकों में 13 कोरोना मरीज पाए गए हैं. रिया बड़ी में 1, परबतसर में 4, डीडवाना में 1, मूंडवा में 1, जायल में 2 और मकराना में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. ये 13 मरीज बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपल लेने का काम जारी रखा है.

366 प्रवासी मजदूर मिले चुके हैं कोरोना संक्रमित

नागौर जिले में अब तक 366 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. नागौर जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने अब तक 18,817 सैंपल लिए हैं. इनमें से 9,751 प्रवासी मजदूरों के सैंपल लिए गए हैं.

नागौर में अब तक ठीक हुए 486 कोरोना मरीज

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक 568 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 486 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details