नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 5 अप्रैल को सामने आया था. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, अब कोरोना संक्रमण कई गांवों और कस्बों तक फैल चुका है. जिले में बुधवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1599 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 256 हो चुकी है. फिलहाल नागौर जिले में 170 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.
पढ़ें:स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के
नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में बुधवार को 14 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये नए मरीज नागौर शहर, मूंडवा, मेडता, डेगाना, लाडनूं और जायल उपखंड में मिले हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की टीमों ने बुधवार को 828 नए सैंपल लिए हैं. वहीं, जिले में अब तक 42,988 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. फिलहाल 2404 की रिपोर्ट पेंडिंग है. 1599 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में 21,806 प्रवासियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. साथ ही अभी तक 1315 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. नागौर में अब तक 28 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.