नागौर. राजस्थान में कोरोना की धमक के बीच करीब 36 दिन तक अपने आप को कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची से बाहर रखने वाले नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिला मुख्यालय से सटे बासनी गांव में कोरोना बम फूटा, जहां एक साथ 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब केवल बासनी गांव में ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है. जबकि जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है, इनमें एक महिला कांस्टेबल भी है.
बता दें, कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला भी बासनी में ही सामने आया था, यहां 5 अप्रैल को एक बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित मिला था. यह व्यक्ति 17 मार्च को नागौर आया था, इसके बाद से ही अपने गांव बासनी में रह रहा था. फिर एक युवती सहित पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. बासनी गांव में ही शुक्रवार रात को भी एक गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी, उसका पति पिछले दिनों मुम्बई से आया था. हालांकि पति के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.