नागौर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंडवा कस्बे में भी पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है. मूंडवा में अभी 106 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. इस लिहाज से मूंडवा, मेड़ता के बाद एक्टिव केसों की संख्या में जिले में दूसरे पायदान पर है. शुक्रवार को मुंडवा में सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया.
पढ़ें:कोरोना ने लगाया राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर ताला, 28 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल मुंडवा में बाजार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ही खोले जा रहे हैं. जिले में कोरोना सक्रमण का कुल आंकड़ा 3550 पहुंच चुका है. वहीं, अकेले कस्बे में अब तक 315 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अभी भी यहां लगातार लोगों की सैंपलिंग का काम जारी है. दुकानों के साथ ही सरकारी दफ्तरों की इमारतों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 10 सितंबर को ही मूंडवा में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमण के चलते यहां एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जबकि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 208 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या के लिहाज से मेड़ता के बाद मुंडवा का जिले में दूसरे स्थान पर है. मेड़ता में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 115 है.