राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : चिकित्सा व्यवस्था को लेकर युवाओं ने शहर के 14 चौराहों पर किया प्रदर्शन

कोटा के रामगंजमंडी में रविवार को युवा शक्ति टीम ने चिकित्सा व्यवस्था और अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान टीम के 3-3 सदस्य शहर के 14 चौराहों पर धरने पर बैठे.

कोटा न्यूज, Demand to fill the vacant post
युवाओं ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : May 31, 2021, 7:38 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमण्डी में चिकित्सा व्यवस्था और अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति करने के लिए युवा शक्ति टीम और शहर वासी सोमवार को शहर के मुख्य 14 अलग अलग चौराहों पर धरना किया. रामगंजमंडी में 17 दिन से टीम युवा सदस्यों का धरना उपखण्ड कार्यालय के सामने चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टर, नर्सिगकर्मी के साथ ही अस्पताल में टेस्टिंग मशीनों को लेकर चल रहा है. ऐसे में प्रशासन और राज्य सरकार का इन पर अभी तक ध्यान नहीं गया है.

सोमवार को टीम युवा शक्ति ने कोविड गाइडलाइन की पालना में योजना बनाते हुए 3-3 सदस्य शहर के 14 अलग अलग चौराहों पर धरने पर बैठ गए. जिसमें उपखण्ड कार्यालय, खैराबाद चोराहा, थाना चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा, नारायण टॉकीज चौराहा, पन्नलाल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, स्टेशन चौराहा, पंचमुखी चौराहा, माल गोदाम चौराहा, शाहजी चौराहा, सरकारी कुआ चौराहा, डीके चौराहा शामिल हैं.

धरने पर समाजिक संगठन, युवा और वरिष्ठजन चिकित्सा मांगों की तख्तियां लेकर बैठे रहे. युवा इस धरने पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बैठे. चौराहों पर युवा धरने में बिना छाव धूप में बैठे रहे. टीम युवा सदस्य ने बताया कि रामगंजमंडी उपखण्ड में पीएचसी और सीएचसी के डॉक्टरों के रिक्त पदों पर डॉक्टरों की पूर्ति की जाए. अन्यथा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-कोटा : कोरोना ने छीना मुखिया को, पीछे पत्नी और चार बच्चों के भरण पोषण में हो रही समस्या

कोटा में विभिन्न विभागों की हुई बैठक

कोटा के कनवास में उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, सहायक अभियंता मुरारीलाल मीणा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में तहसीलदार शर्मा को उपखंड अधिकारी ने निर्देशित करते हुए तहसील कार्यालय में 24 घंटे के लिए बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और समस्त प्रकार की निगरानी कर राहत बचाव कार्यों की समीक्षा कर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details