राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः सांगोद में युवक ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी - ईटीवी भारत की खबर

कोटा के सांगोद में एक युवक ने परवन नदी की पुलिया से नदी में छलांग लगा दी. सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

युवक नदीं में कूदा, young man jumped into the river in Kota
युवक ने नदी में लगाई छलांग

By

Published : Jul 8, 2020, 12:21 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले के बपावर खुर्द गांव का एक युवक नदी में कुद गया. युवक के नदी में कुदते ही वहां आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. काफी देर तक लोगों ने युवक की पानी में तलाश की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला.

जानकारी के अनुसार बपावर खुर्द के पास बह रही परवन नदी की पुलिया पर एक शख्स काफी देर से टहल रहा था. इसी दौरान अचानक उसने पुलिया से नदी में छलांग लगा दी. नदी में पानी ज्यादा होने से युवक कुछ ही देर लोगों की आंखों से ओझल हो गया. आस-पास मौजूद लोग भी तत्काल दौड़कर नदी में कूदे और युवक की तलाश शुरू की.

पढ़ेंः कोटा: तनिषा के दिल में था छेद, निजी अस्पताल में हुआ निशुल्क ऑपरेशन

गांव से भी ग्रामीण ट्यूब और लकड़ी की नाव लेकर नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी. सूचना पर बपावर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू करवाई गई. लेकिन नदी में कूदे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक युवक मिलता नहीं है तब तक उसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाएगी. पुलिस की टीम और ग्रामीण लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details