सांगोद (कोटा).जिले के बपावर खुर्द गांव का एक युवक नदी में कुद गया. युवक के नदी में कुदते ही वहां आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. काफी देर तक लोगों ने युवक की पानी में तलाश की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला.
जानकारी के अनुसार बपावर खुर्द के पास बह रही परवन नदी की पुलिया पर एक शख्स काफी देर से टहल रहा था. इसी दौरान अचानक उसने पुलिया से नदी में छलांग लगा दी. नदी में पानी ज्यादा होने से युवक कुछ ही देर लोगों की आंखों से ओझल हो गया. आस-पास मौजूद लोग भी तत्काल दौड़कर नदी में कूदे और युवक की तलाश शुरू की.