रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमण्डी में जुल्मी रोड़ पालिका डम्पिंग यार्ड के पास एक खंडर कुंए में सोमवार रात करीब 12 बजे एक युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में गिर गया. बता दें कि मृतक युवक सोमवार करीब 12 बजे खेत के चौकीदार के पास आया था जिस जगह चौकीदार का क्वॉटर था उसी के सामने खंडर कुआं था जिसकी खुदाई का कार्य चल रहा था. रात के अंधेरे में युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में जा गिरा.
जिसके बाद चौकीदार ने युवक के गिरने की खबर सुबह खेत मालिक को दी. खेत मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर अग्मिशन रेस्क्यू टीम और पुलिस मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचा. युवक के कुएं में गिरने की खबर से आस पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे.