राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंद पड़ी कोटा स्टोन खदान के पानी में डूबा युवक, 24 घंटे बाद शव बाहर निकाला गया - कोटा न्यूज

कोटा के रामगंजमंडी में बकरी चरवाहे की खदान में डूबने से मौत हो गई. चरवाहे के शव को 24 घंटे बाद पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Rajasthan news, Kota hindi news
कोटा खदान में डूबा चरवाहा

By

Published : Jun 6, 2021, 6:30 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड के जुल्मी गांव में बंद पड़ी खदान के ऊपर बकरी चरा रहा युवक का पैर फिसल गया. जिससे युवक 80 फीट गहरे खदान में जा गिरा. पानी गहरा होने से युवक की डूबने से मौत हो गई. रविवार को युवक का शव निकाला गया.

कोटा खदान में डूबा चरवाहा

युवक के शव को निकालने के लिये कोटा नगर निगम गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था. जिन्होंने 2 घंटों तक पानी में शव को तलाशा लेकिन रात होने से सफलता नहीं मिली. वहीं गोताखोरों ने रविवार को सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया और 35 मिनिट में शव को पानी से बाहर निकाल दिया.

मृतक बकरी चरवाहा विक्रम सिंह सुबह 10 बजे घर से बकरियों को चराने के लिए खदान की तरफ गया था. ऐसे में ज्यादा देर होने पर वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खदान के पास जाकर देखा. जहां परिजनों को खान में मृतक की चप्पल पानी में तैरती नजर आई. ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे थे. शनिवार शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन रात हो जाने से शव को गोताखोर रविवार को निकालने में असफल रहे.

यह भी पढ़ें.मानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन

गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि जुल्मी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बंद पड़ी खदान में एक युवक के गिर कर डूब जाने की सूचना मिली. जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रयास किया. फिर कोटा नगर निगम गोताखोरों की टीम को बुलाया, उनके 24 घंटे प्रयास के बाद पानी की गहराई में युवक का शव मिला. जिसे निकालकर टीम ने युवक का शव पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर के परिजनों के सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details