राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 13 भैसों ने भी गंवाई जान - रामगंजमंडी न्यूज

कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में आकाशीय बिजली दो अलग-अलग स्थानों पर गिरी, जिससे एक स्थान पर 13 भैसों ने अपनी जान गंवाई. वहीं दूसरी ओर एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई.

Electricity fell in Kota, Ramganjmandi News
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

By

Published : Aug 11, 2020, 7:59 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मंडाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली दो अलग-अलग स्थानों पर गिरी, जिससे एक स्थान पर 13 भैसों ने अपनी जान गंवाई, तो दूसरी ओर एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मंडाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां झोपड़ी में एक युवक को मृत पाया गया.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

पुलिस ने मृतक का शव मंडाना अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खेजड़ा निवासी मुरली पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई. हाल ही में मृतक भीलोत की खान के पास टापरी बनाकर रहता था. अचानक बिजली गिरने से मुरली अपने कमरे में बैठा का बैठा ही रह गया. वहीं मृतक वन क्षेत्र में ग्वाले का काम करता था. जिसके शव को पुलिस ने मंडाना सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैसों की मौत

मंडाना कस्बे के समीप आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत हो गई. वार्ड नं 1 निवासी स्वर्गीय बाबूलाल रैबारी की चराई के लिए भैसें मंडाना वन क्षेत्र में थी. इस बीच मंगलवार को सुबह से हो रही बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 13 भैसों की मौत हो गई.

पढ़ें-बिजली चोरी के खुल्ले खेल में शामिल हैं अधिकारी, कर्मचारी और किसान, मिलकर लगा रहे सरकार को चूना

इस पर बाबूलाल के पुत्र बालकिशन रेबारी ने मंडाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं मौके पर मंडाना नायब तहसीलदार राजेश शर्मा व पटवारी सोनू गोड़ाला, मंडाना सरपंच, पशु चिकित्सक डॉ. आशीष जैन ने मौके पर पहुंचकर भैसों का पोस्टमार्टम करवाया. भैसों के मौत की खबर सुनकर घटना स्थल से ग्रामीणों ने लाडपुरा विधायक कल्पना देवी को हादसे की जानकारी दी. इस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि मृत भैंसों का मुआवजा दिलवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details