राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पीपल्दा में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में

कोटा के इटावा थाना क्षेत्र के पीपल्दा कला गांव में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुंड से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
पीपल्दा में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे युवक की मौत

By

Published : Mar 6, 2021, 4:19 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा थाना क्षेत्र के पीपल्दा कला गांव में स्थित दर्डा के महादेव मंदिर के समीप स्थित कुंड में नहाते समय पैर फिसल जाने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवक का शव को कुंड से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इटावा थानाधिकारी बजरंग लाल मीणा के अनुसार मृतक दीपक आर्य पीपल्दा का निवासी था.

जिसकी नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हुई है. इसकी सूचना मिलने पर पीपल्दा पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राधेश्याम को मौके पर भेजा गया और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर इटावा अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें:7 मार्च से आरसीएल सीजन-6 होगा शुरू, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट और फिल्म स्टार होंगे शामिल

वहीं, मामले की जांच की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को तैरना नहीं आता था और कुंड में नहाते समय पैर फिसल जाने से वह डुब गया. जिससे उसकी मौत हो गई, फिलहाल इटावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details