राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, सुसाइड और हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस - ETV Bharat Rajasthan News

कोटा जंक्शन के रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में युवक का शव मिला (Youth Dead body found in Train) है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती की कोशिश कर रही है.

Youth Dead body found in Train
ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

By

Published : Apr 15, 2023, 2:12 PM IST

कोटा.शहर के कोटा जंक्शन के रेलवे यार्ड में शनिवारा को खड़ी ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. इससे पूरे रेलवे यार्ड में सनसनी फैल गई. रेलवे कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. साथ ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जीआरपी थाना अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि ट्रेन के स्लीपर कोच में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी. कोटा-उधमपुर ट्रेन शुक्रवार देर रात 1 घंटे देरी से करीब 1:30 बजे के आसपास कोटा जंक्शन पहुंची थी. इसके बाद इसे यार्ड में खड़ा कर दिया गया था. शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे ट्रेन को पिटलाइन पर लाया गया, तब मामले का पता चला.

पढ़ें. Avadh Assam Express : बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बाथरूम में मिला युवक का शव

उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसकी जेब से किसी तरह की कोई आईडी या सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवक की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. इस पूरे मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. युवक ने सुसाइड किया है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर लटकाया है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है.

बीते दो महीने में तीसरा मामला :बीते दो महीने में इस तरह का यह तीसरा मामला है. इससे पहले 18 फरवरी को दिल्ली से मुंबई जा रही निजामुद्दीन-बांद्रा युवा एक्सप्रेस में एक मजदूर का शव जनरल कोच के टॉयलेट में मिला था, जिसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के झांसी निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई थी. इसके अलावा 3 अप्रैल को भी देहरादून से मुंबई जा रही देहरादून एक्सप्रेस में सुबह 4 बजे जनरल कोच के शौचालय में एक युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त बूंदी जिले के देईखेड़ा निवासी पंकज राठौर के रूप में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details