राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन, अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप - धरना-प्रदर्शन

कोटा के रामगंजमंडी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति खैराबाद पर अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

rajasthan news, kota news, राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास अधिकारी के खिलाफ पंचायत समिति में किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:55 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पंचायत समिति खैराबाद के गेट पर अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. वहीं आमजन के कार्य को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चतुर्भुज अहीर से विकास अधिकारी गौतम गायकवाड़ की ओर से कथित रूप से अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास अधिकारी के खिलाफ पंचायत समिति में किया धरना प्रदर्शन

वहीं, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोयंदा के नेतृत्व में अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. सूचना मिलने पर रामगंजमंडी उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा मौके पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन दिया.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मंडा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता विकाश अधिकारी के पास जनता का काम लेकर जाते हैं, तो उनके साथ अधिकारी की ओर से दुर्व्यवहार किया जाता है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे अधिकारी को यहां से हटाया जाए.

पढ़ें:कोटा : श्रावण का पहला सोमवार...शिवालयों पर लगा रहा ताला, श्रद्धालुओं ने बाहर से किए दर्शन

ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोयंदा ने बताया कि जब सरकार के कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं तो आमजन की क्या सुनते होंगे. ऐसे में अधिकारियों को रामगंजमंडी में हम रहने नही देंगे.

ब्लॉक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गहलोत सरकार ने कहा है कि अगर अधिकारी अपना काम सही तरीके से नही करता है और भ्रष्टाचार करता है तो सरकार को सूचना दे. सरकार उन पर कार्यवाही करेगी. वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो हम सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल देंगे.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details