सांगोद (कोटा). पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और भी कई कोरोना योद्धाओं में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए कई युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में लोगों ने मदद के लिए उत्साह से आर्थिक सहयोग किया है.
अधिवक्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि एकत्रित राशि से सांगोद उपखंड और कनवास उपखंड से जुड़े कार्यालयों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, पुलिस थाना, पुलिस मित्र, सफाईकर्मियों तथा पत्रकारों के लिए 20 पीपीई किट, 1500 ग्लव्स, 1500 फेस मास्क, 90 फेसशिल्ड और 340 सैनिटाइजर मंगवाए गए हैं. ये संशाधन अलग-अलग टीम बनाकर जल्द कोरोना योद्धाओं को मुहैया करवाये जाएंगे.