कोटा.जिले में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल टावर और पानी टंकी पर चढ़ने का जैसे ट्रेंड चल रहा है. एक बार फिर अनंतपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में एक युवक बिजली की बिजली की हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. नशे में धुत युवक ने टावर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया.
युवक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) की 132 हजार केवी की हाईटेंशन टावर के टॉप पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर बिजली सप्लाई को रोका गया. वहीं लोगों ने अनंतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक राजू के मालिक ने उसे काम के पैसे नहीं दिए. इसके बाद वो टावर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को पोल से उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस और नगर निगम की टीम की काफी समझाइश के बाद युवक पोल से नीचे उतरा. जिसके बाद उसने लोगों से 500 रुपए की मांग की. जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने उसे 500 रुपए दिए. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें.Property विवाद में टंकी पर चढ़ी महिला, ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप