राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पुरानी रंजिश के चलते दुकान पर बैठे युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर - kota news

रामगंजमंडी में किराने की दुकान पर बैठे युवक पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे सुकेत अस्पताल में तुरंत भर्ताी करवाया गया. बताया जा रहा है कि युवक पर हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

कोटा न्यूज, Kota News

By

Published : Oct 19, 2019, 9:46 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमडी उपखंड के थाना सुकेत से एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. युवक पर चाकू से हुए हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे सुकेत अस्पताल में भर्ती कराकर उसका प्राथमिक उपचार कराया गया.

कोटा में दुकान पर बैठे युवक पर हुआ चाकू से हमला

क्या है मामला

असल में किराने की दुकान पर बैठे फिरोज पिता फारुक नाम के युवक पर पड़ोस में रहने वाले फिरोज पिता रईस ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे घटना में फिरोज को 3 जगहों पर चाकू से हमला किया. जिससे पीड़ित गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित फिरोज को सूकेत अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

पढ़ें. महंगाई और मंदी की मार झेल रहे 'दीपक'

जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है. जिसे लेकर हुई कहासुनी में दोनों आपस में भिड़ गए. जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित पर लगाताक चाकू से वार कर दिया. वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details