राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

कोटा के रामगंजमंडी में स्थित सुकेत पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घुमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक को निर्माणाधीन पुलिया के पास सुकेत बाईपास से गिरफ्तार किया है.

कोटा की खबर रामगंजमंडी की खबर पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार बदमाश गिरफ्तार kota news ramganjmandi news Youth arrested with pistol  Youth arrested with cartridge  Rogue arrested
पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 5:28 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अवैध हथियारों के प्रयोग से घटित अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही समस्त थानाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था.

सुकेत थाने पर गठित टीम द्वारा 15 सितंबर की रात्रि में गश्त के दौरान अवैध रिवाल्वर लेकर घुमते हुए एक व्यक्ति को निर्माणाधीन पुलिया के पास सुकेत बाईपास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने बताया कि अवैध हथियारों के प्रयोग से घटित अपराधों की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान के तहत वृत्ताधिकारी वृत्त रामगंजमण्डी मंजीत सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुकेत अब्दुल हकीम के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन चेकिंग की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी

वहीं 15 सितंबर को अपराधियों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त में संघन चेकिंग के दौरान निर्माणाधीन पुलिया सुकेत बाईपास पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुमता हुआ मिला, जिसको पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समीर उर्फ पल्सर पुत्र श्री रफीक भाई उर्फ छोटु जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी पाडा मोहल्ला सुकेत थाना सुकेत जिला कोटा का होना बताया. इसको चैक किया तो उसके पायजामा की दाहिनी जेब में एक रिवाल्वर और कारतूस मिला, जिससे अनुज्ञापत्र चाहा गया तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया.

यह भी पढ़ें:अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद, 2 अलग-अलग जगहों में चोरी

इस पर अवैध हथियार लेकर घुमते उक्त व्यक्ति को अपराध धारा 3/25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति समीर उर्फ पल्सर के विरूद्ध थाना हाजा पर पूर्व में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details