बूंदी. जिले के नैनवा थाना इलाके में मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते देवर-भाभी को ट्रैक्टर से कुचला दिया गया. इसमें भाभी की मौत हो गई, जबकि देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में 16 जनों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरी तरफ मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. नैनवा थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि दोपहर में पाई गांव में ट्रैक्टर से महिला को कुचलने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचे थे. इस घटना में 35 वर्षीय संजू मीणा पत्नी प्रहलाद और उसके देवर मनीष मीणा पर विरोधी पक्ष ने मेडबंदी पर काम करते समय हमला किया था. ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला बेहोश हो गई थी, जिससे नैनवा अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका देवर मनीष घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें:Tractor crushed kid: दिल्ली में ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत, पूरी घटना CCTV में कैद