राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की झुलसने से मौत, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग - झुलसने से युवक की मौत

कोटा के तलवंडी चौराहे पर ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से वहां मौजूद एक युवक झुलस गया. युवक की झुलसने से मौत हो गई.

युवक की झुलसने से मौत
युवक की झुलसने से मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 4:44 PM IST

कोटा. शहर के तलवंडी इलाके में ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से हादसा पेश आया. आग लगने के चलते वहां पर मौजूद एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कचरा बीनने का काम करता था. मृतक युवक अपने एक साथी के साथ ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था, लेकिन जैसे ही ट्रांसफर में अचानक में आग लगी इसका साथी छोड़ कर भाग गया और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा युवक झुलस गया. सूचना मिलने पर नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग की दमकल व पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुधा अस्पताल के पीछे जैन मंदिर वाली गली तलवंडी में दोपहर 3:00 बजे के आसपास ये वाकया पेश आया. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया था और उसने छेड़छाड़ की जिसके बाद अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और लपटें 3 से 4 फीट ऊपर तक जाने लगी. सूचना के बाद श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड भेजी गई, वहीं कंट्रोल रूम की सूचना पर भी एक दमकल सब्जी मंडी फायर स्टेशन से घटना स्थल पर भेजी गई थी.

पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हजार किलोमीटर पीछा कर बिच्छु गैंग के 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

राकेश व्यास ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में बिजली सप्लाई चालू थी, ऐसे में करंट से बचने के लिए पानी का उपयोग नहीं किया गया, जबकि फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया. ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा हुआ आग की वजह से पूरी पूरी तरह से जल गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details