इटावा (कोटा).थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में आज एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इटावा थाना अधिकारी बजरंग लाल मीणा के अनुसार मृतक चैनसुख केवट 19 वर्षीय रघुनाथपुरा गांव का निवासी था, जिसने आज दोपहर को अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.