कोटा.शहर में फिर एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. युवक के मुंह को पत्थर से बुरी तरह से कुचल कर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में आरोपियों ने फेंक दिया था. मामला अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया का है. पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला था.
बूंदी के अरनेठा निवासी राजकुमार मेघवाल की पत्थर से कुचलकर हत्या शव मिलने के बाद थानाधिकारी देवेश भारद्वाज भी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे. एसएफएल टीम को बुला कर साक्ष्य इकट्ठे किए. मृतक के 3 दिन पुराने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रात को शिफ्ट करवाया था. मंगलवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दशहरा मेला बैठक में कच्ची दुकानदारों ने किया हंगामा
वहीं मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के जरिए पहचान करवाई गई. ऐसे में उसकी पहचान बूंदी के अरनेठा निवासी राजकुमार मेघवाल के रूप में हुई है. वहीं कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की सूरसागर बस्ती में रहता था और उद्योग नगर में ही रबड़ फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों का कहना है कि राजकुमार पिछली 19 तारीख से लापता था जिसकी तलाश कर रहे थे. साथ ही उनका कहना है कि उसकी किसी से रंजिश नहीं थी.
यह भी पढ़ें- कोटा: अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से जूझ रही सांगोद की जनता, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने परिजनों के शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज सहित लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.