राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: चाकुओं और पत्थर से कुचल कर युवक की नृशंस हत्या - Udyog Nagar Police News

कोटा जिले के कबीरधाम एक्सटेंशन कॉलोनी में एक युवक की नृशंस हत्या कर शव पत्थरों में दबाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक की नृशंस हत्या, brutal murder of youth

By

Published : Sep 3, 2019, 7:13 PM IST

कोटा. जिले के उद्योग नगर इलाके के कबीरधाम एक्सटेंशन कॉलोनी में एक युवक की नृशंस हत्या कर शव पत्थरों में दबाने का मामला सामने आया है. वहीं मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है.

चाकुओं और पत्थर से कुचल कर युवक की नृशंस हत्या

जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार दिन का है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कबीरधाम एक्सटेंशन कॉलोनी के पास कैथून-बारां फोरलेन पर एक जगह खून बिखरा हुआ है, जहां किसी की हत्या कर शव फेंका गया है. मामले की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि एक टापरी के पास पत्थरों में एक शव दबाया हुआ था, जिसका चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ था.

उद्योग नगर थाना के उप निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक की चाकुओं से हत्या की गई है और फिर पत्थरों से उसे कुचल कर पत्थरों में शव दबा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से एसएफएल की टीम ने सैंपल लिए हैं, साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली है.

पढ़ें- अंधविश्वासः पेट में दर्द हुआ तो 4 साल के मासूम को गर्म जंजीर से दागा...हालत गंभीर

उप निरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा मृतक की पहचान करने के लिए मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर भी भेजे गए हैं. फिलहाल मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details