रामगंजमण्डी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र की कोटा स्टोन खदानों के बन्द होने पर राजस्थान माइंस वर्कर्स यूनियन के मजदूरों ने आक्रोश रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. यह रैली सुविधा नगर से प्रारम्भ होकर पन्नालाल चौराहे और अम्बेडकर सर्किल से होते हुए उपखण्ड कार्यलय पहुंची. मजदूरों ने उपखण्ड कार्यलय के सामने प्रदर्शन किया.
बता दें कि रैली में हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड चंपा वर्मा और राजस्थान प्रदेश महामंत्री मुकेश गालव रहे. वहीं यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र में खनन विभाग और एनजीटी की ओर से खदानों को बंद करा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड के द्वारा खदान मालिकों को जारी की जाने वाली एनओसी नहीं मिलने पर खदानों को बंद कराने के आदेश दिए गए हैं. जिससे हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. समय से पहले अगर खदानें चालू नहीं हुईं, तो रामगंजमंडी क्षेत्र में अराजकता फैल जाएगी.