इटावा (कोटा).उपखंड क्षेत्र से मजदूरों का बड़ी संख्या में अपने गंतव्य के लिए पलायन शुरू हो गया है और मजदूरों के इस पलायन होने के साथ ही गत वर्ष की तस्वीरें सामने आने लगी है. गत वर्ष भी पलायन के चलते हालात बिगड़ गए थे. अब इटावा कृषि उपज मंडी में कार्य करने वाले हम्माल बड़ी संख्या में अपने गांव बिहार के लिए आज रवाना हो गए. प्रदेश में लगे जन अनुशासन पखवाड़े के चलते रोजी-रोटी का संकट गहराता देख मजदूर वर्ग अपने घरों के लिए रवाना होने लगे हैं.
इस बीच सड़कों पर फिर गत वर्ष की तरह की पलायन की तस्वीरें नजर आने लगी हैं. वहीं इटावा कृषि मंडी में कार्य करने वाले हम्माल बड़ी संख्या में अपने प्रदेश बिहार के लिए निकल गए हैं. इनका कहना है कि प्रदेश में पता क्या कब तक ऐसे हालात रहे, इसलिए अपने घर पहुंचना उचित है. हम्मालों के इस पलायन की तस्वीर सड़क पर नजर आई, तो गत वर्ष के मजदूरों के पलायन के हालात सामने आने लगे.