कोटाः पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के गाड़ी को घेरा - पेयजल संकट,
कोटा शहर के प्रेमनगर थर्ड में बने पेयजल संकट के विरोध में महिलाओं ने बुधवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के गाड़ी का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया...
![कोटाः पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के गाड़ी को घेरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3540562-thumbnail-3x2-kota.jpg)
पेयजल संकट के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
कोटा.चंबल किनारे बसे प्रेमनगर थर्ड में भीषण गर्मी में हुए पेयजल संकट के बीच बुधवार को दादाबाड़ी जलदाय विभाग के कार्यालय पर माहिलाओं का अधीक्षण अभियंता पर गुस्सा फूटा.
पेयजल संकट के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि विभाग उन्हें 10 मिनट भी पानी नहीं दे पा रहा है. महिलाओ का कहना है कि जलदाय विभाग की ओर से जो पानी के टैंकरों से सप्लाई की जा रही है, उसमें भी पानी गंदा आ रहा है. महिलाओं का गुस्सा बढता देखकर अधीक्षण अभियंता ने कहा प्रेमनगर थर्ड इलाके की पेयजल संकट की समस्या का विभाग जल्द समाधान करेगा. उन्होंने कहा कि बिजली की एक घंटा कटौती करते हुए उन्हें निर्बाध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.