कोटा.सजिदेहड़ा बस्ती के लोगों ने कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किए. बस्ती के लोगों का आरोप है कि बीते 15 दिन से एरिया में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में राशन सामग्री भी वितरण नहीं की गई, जिस वजह से हम लोगों को भूखे मरने की नौबत आ गई है.
बता दें कि सजिदेहड़ा बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद पिछले 15 दिन से एरिया में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सोमवार को वहां की महिलाओं का सब्र टूट गया और वो सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करने लगीं. प्रदर्शन पूर्णतया शांतिपूर्वक था, उनकी मांग है कि कर्फ्यू हटाया जाए. क्योंकि प्रशासन ने राशन सामग्री की कोई व्यवस्था नहीं की है. अब भूखे मरने की नौबत आने लगी है.
यह भी पढ़ेंःकोटा में कोरोना के 10 नए मामले, 476 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते कोटा शहर में कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी के चलते सजिदेहड़ा, बकरा मंडी में पॉजिटिव केस आने के बाद पिछले 15 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है. अब इस इलाके में कोई पॉजिटिव केस नहीं होने के बाद भी लोग कर्फ्यू का दंश झेल रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को बस्ती की महिलाएं सड़क पर निकल आईं और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने लगीं.
उनका आरोप है कि प्रशासन द्वारा वहां कोई राशन सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई. लोगों के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. इसके चलते कई महिलाओं ने घरों से निकलकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया और कर्फ्यू खुलवाने की मांग रखी