कोटा.शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें तलवार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना के बाद घरवालों ने हत्यारे को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि शहर के पॉश कॉलोनी तलवंडी के सी सेक्टर के मकान संख्या 202 में मंगलवार रात को करीब 11:30 बजे के आसपास हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, आरोपी की शिनाख्त नरेंद्र के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला -जवाहर नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया गया कि आरोपी नरेंद्र ने भावना पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे एमबीएस रेफर कर दिया गया. हालांकि, एमडीएस पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, बताया गया कि आरोपी नरेंद्र सांगोद का रहने वाला है और मृतका उसकी रिश्तेदार थी.
इसे भी पढ़ें - Rape accused arrested: विवाहिता को घर में अकेली देख की थी जबरदस्ती, फरार आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद आला पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, एडिशनल एसपी प्रवीण जैन और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ इस मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर आरोपी ने क्यों महिला की हत्या की और वो कैसे देर रात घर में प्रवेश किया?
साइको है किलर, पुलिस कर चुकी थी पाबंद -मामले के अनुसार नरेंद्र बीते कई दिनों से महिला भावना शर्मा के चक्कर काट रहा था. वो उनका रिश्तेदार है. भावना की उम्र 51 साल है और हत्यारा नरेंद्र 45 साल का है. बीते कई दिनों से वो भावना के घर के सामने स्थित पार्क में बैठा रहता था. साथ ही उसने भावना को रोकने की भी कई बार कोशिश की थी. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की थी. पुलिस ने उसे पकड़ा भी था. बताया जा रहा है कि आरोपी नरेंद्र के खुद के परिवार और बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वो पिछले कुछ समय से भावना के पीछे पड़ा हुआ था. बिल्कुल साइको की तरह कई घंटों उसके घर के सामने पार्क में बैठा रहता था.
मुझे जो काम करना था, वो कर दिया -मकान में भावना का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है. जबकि उसका देवर का परिवार पहली मंजिल पर रहता है. भावना के पति बीते कई सालों से बीमार हैं. वो बेड रेस्ट पर हैं. साथ ही 2 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. संभावनाएं जताई जा रही है कि वह पहले से ही घर में छुपकर बैठा था. जैसे ही भावना आई उसने हमला कर दिया. इसके बाद वह भावना के नजदीक ही बैठ गया था. जिसके बाद जब भावना के अन्य रिश्तेदार ऊपर से नीचे आए, तब भी नरेंद्र मौके से नहीं भागा. वो वहीं बैठा रहा और कहा कि उसे जो करना था वो कर चुका है.
भावना की बेटी हीरल पर भी किया था तलवार से हमलाःभावना की हत्या के मामले में उनकी बेटी हीरल गौतम ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले की रिपोर्ट में यह भी हीरल ने बताया है कि नरेंद्र हमारे रिश्ते में चाचा लगते हैं. हमारे घर पर कई बार आते थे, मम्मी ने उन्हें बीते कई दिनों से बात करना बंद कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने धमकी भी दी थी कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा. हीरल ने बताया कि घटना के समय उन्होंने तलवार से मेरी मम्मी पर हमला किया, तब मैं जान बचाने गई. मेरे ऊपर भी हमला किया गया, लेकिन भाई नमन ने बीच बचाव किया. पुलिस ने नरेंद्र को मौके से डिटेन कर लिया था, इसके बाद इस रिपोर्ट के दर्ज होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया.