कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर कोटा बाईपास पर आज एक दुर्घटना में एक बाइक सवार महिला की मौत (Woman died in Road accident on Kota bypass) हो गई और एक युवक घायल हो गया. माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से बाइक का एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में बाइक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना मिलने पर कोटा हैंगिंग ब्रिज टोल नाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक महिला और घायल को एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) लेकर पहुंची. दोनों झालावाड़ जिले के खानपुर इलाके के गोलाना निवासी मां-बेटे हैं. दोनों बूंदी में किसी विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इनमें से मां ममता अहीर (38) पत्नी ब्रजराज की मौत हो गई है, जबकि बेटा सियाराम गंभीर घायल है. सियाराम को सीपीआर रूम में भर्ती करवाया गया है.