कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में बुधवार को एक महिला का शव मिला (Woman body found in bushes) है. महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त करना है. महिला के पास में कोई भी कागज या डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. पुलिस ने शव मिलने के साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
Kota Crime News : हाइवे के नजदीक मिला महिला का शव, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया - ETV bharat Rajasthana news
कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में झाड़ियों में महिला का शव मिला (Woman body found in bushes) है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. हालांकि महिला के पास कोई पहचान के कागज नहीं मिल सके हैं जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुन्हाड़ी थाना एसएचओ गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि नेशनल हाइवे 27 के नजदीक नांता शंभूपुरा एरिया में एक महिला के शव होने की सूचना मिली थी. महिला की उम्र करीब 40 साल है. महिला टॉप और जींस पहने हुए थे और शरीर पर चोटों निशान हैं. पुलिस का कहना है कि शव झाड़ियों में छुपा हुआ था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शव को मंगलवार देर रात को ही कोई व्यक्ति से फेंक कर गए हैं. घटनास्थल पर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं. जिस जगह से शव मिला है, वहां गाड़ी के आने के निशान भी मिले हैं. ऐसे में इस मामले में पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढे़:Kota Crime News : युवक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 3 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार