कोटा. अपर जिला न्यायालय क्रम संख्या 5 ने चार साल पुराने हत्याकांड के मामले में शुकवार को फैसला सुनाते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया (Woman and her lover get life imprisonment) है. 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला ने बताया कि शिवपुरी जिले के कोलारस थाना इलाके के देहरदा निवासी 28 वर्षीय केशव सहरिया कोटा में ठेकेदार के पास मजदूरी करता था. वह पत्नी सुमन के साथ रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रहता था. केशव ने सुमन को बारां जिले निवासी संग्राम सिंह के साथ देख लिया था. इससे उसे अवैध संबंधों का शक हो गया था. जिसके बाद पत्नी के साथ काफी विवाद हुआ और इस झगड़े के बाद वह पत्नी के साथ कोटा से अपने गांव के लिए निकल गया. केशव सामान लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा था. सरस्वती स्कूल के नजदीक सोगरिया इलाके में रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा था. जहां पर संग्राम सिंह भी आ गया. दोनों के बीच पहले कहासुनी व बाद में झगड़ा हो गया.