कोटा.जिले में युआईटी ने बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई की. इस दौरान जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के होने से काम को रुकवाया गया. इसके साथ ही मॉर्डन टाऊन पार्क में अज्ञात व्यक्ति ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया. आरकेपुरम बीएसएनएल सर्किल पर व्यावसायिक भूखंडों को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया.
युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू राजीव नगर में जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के किया जा रहा था. जिसको सचिव के आदेश पर काम को रुकवाया गया.
UIT ने जी प्लस बिल्डिग के काम को रुकवाया वहीं, उन्होंने बताया कि खेलडी फाटक में मॉर्डन टाउन पार्क में किसी ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया गया. इसके साथ ही आरकेपुरम स्थित बीएसएनएल सर्किल के पास व्यावसायिक भूखंडों पर पशुपालकों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिनको जेसीबी की सहायता से हटाया गया.
पढ़ें- जेडीबी कॉलेज के शपथग्रहण समारोह में एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध, वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम
वहीं, युआईटी थानाधिकारी ने बताया कि शहर में दिशा निर्देश के लिए लगी गेन्ट्रीयों पर राजनेताओं के जन्मदिन के बधाई संदेश के फलेक्स को उतरवाया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युआईटी अतिक्रमण की कार्रवाई गुरुवार को भी की जाएगी.