राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

husband murdered in Kota : प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - husband murdered in Kota

सांगोद में दरा के जंगल में मिले शव मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर (Wife murdered husband in Sangod) दी.

Wife murdered husband in Sangod
Wife murdered husband in Sangod

By

Published : Dec 24, 2021, 9:32 PM IST

सांगोद (कोटा). कनवास थाना क्षेत्र के दरा के जंगल में अकलेरा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मेघवाल का उसकी पत्नी ने हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया (husband murdered in Kota in love affair) है.

मृतक ओमप्रकाश की पत्नी कृष्णा बाई ने ही अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर ओमप्रकाश की हत्या की वारदात की. कनवास पुलिस को 11 दिसंबर को दरा में रेलवे लाइन के पास अज्ञात युवक का शव मिला था. मृतक का चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मृतक की शिनाख्तगी और ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ें.Husband Killed Wife Lover : पति ने ही की थी पत्नी के प्रेमी की हत्या, प्रेम-प्रसंग से था नाराज

जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त अकलेरा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल के रूप में हुई. इसी दौरान पुलिस ने गुरूवार को धनराज मीणा और मुकेश मीणा निवासी खानपुरिया को ओमप्रकाश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात में मृतक की पत्नी कृष्णा बाई के भी शामिल होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को कृष्णा बाई को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें.Crime In Kota: जंगल में मिला युवक का शव, बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे को भी कुचल दिया

अवैध संबंध ने ली जान

पूछताछ में सामने आया कि मृतक ओमप्रकाश की पत्नी कृष्णा बाई का आरोपित धनराज के साथ अवैध संबंध थे. ओमप्रकाश दोनों के बीच रोड़ा बन रहा था. ऐसे में दोनों ने मिलकर ओमप्रकाश की हत्या की योजना बनाई. धनराज ने इसके लिए अपने साथी मुकेश को भी शामिल किया. बाद में तीनों ने मिलकर ओमप्रकाश की हत्या की योजना बनाई और उसकी हत्या कर शव को दरा के जंगल में सुनसान जगह पर फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details