कोटा. शहर के जवाहर नगर इलाके में छठी मंजिल से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. इस मामले को पूरी तरह से हादसा बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मृतक छात्र बालकनी में अपने अन्य साथियों के साथ बैठा हुआ था. उसी समय उसका पैर स्लिप हो गया और वो छठी मंजिल से नीचे आ गिरा. इस हादसे में छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है.
पुलिस उपाधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि मृत छात्र की शिनाख्त ईशानांशु भट्टाचार्य (20) के रूप में हुई है, जो मास्टर क्वार्टर पेरानियर बीएलआर ऑफिस धुपगुड़ी वार्ड संख्या 12 जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. वो कोटा के जवाहर नगर स्थित वात्सल्य हॉस्टल की रूम संख्या 411 में रह रहा था. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान छात्र अपने अन्य साथियों के साथ बैठकर बालकनी में बात कर रहा था. तभी उसका पैर स्लिप कर गया और संतुलन बिगड़ने से वो सीधे छठी मंजिल से नीचे आ गिरा. जिसे इलाज के लिए पहले झालावाड़ रोड स्थिति एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बताया गया कि छात्र यहां अगस्त 2022 में आया था और नीट यूजी की तैयारी कर रहा था.