कोटा.कोरोना काल में शादी से लेकर सभी सामाजिक समारोह के लिए अनुमति लेना लोगों को भारी पड़ रहा है. वहीं, अब 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शादी विवाह समारोह शुरू हो जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक कोटा में करीब दो हजार से ज्यादा शादियां अलग-अलग जगहों पर होनी हैं. ऐसे में समारोह की अनुमति लेने के लिए लोग कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं.
कोटा में देवउठनी के बाद अब होंगी शादियां बता दें कि दो दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को कलेक्ट्रेट में ऑफिस खुलने के बाद एसडीम ऑफिस के बाहर शादी समारोह की परमीशन चाहने वालों की लंबी कतारें लग गईं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखने को नहीं मिला. साथ ही लोग परेशान भी होते रहे. कुछ लोगों के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने के चलते उन्हें अनुमति भी नहीं मिल सकी.
लोगों का कहना है कि वर-वधू की जन्मतिथि के लिए 10वीं की मार्कशीट, टीसी और जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, लेकिन यह सब उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. हालांकि सुबह से करीब 300 लोगों के आवेदन एसडीएम ऑफिस आए हैं. कुछ लोगों के फार्म की औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से कर्मचारियों ने स्वीकार नहीं किए है.
लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से सरकार शादी की अनुमति देगी वे उन्हीं नियमों का पालन करते हुए शादी समारोह आयोजित कर लेंगे. फिलहाल कोरोना को देखते हुए शादी समारोह में 100 लोगों की परमिशन दी जा रही है. कलेक्ट्रेट पहुंच कुछ लोगों का कहना था कि वे काफी देर तक लाइन में खड़े रहे, भीड़ होने के कारण लोगों को खासा इंतजार भी करना पड़ा.
पढ़ें:जैसलमेर : 7 दिन से गांव में नहीं आ रही बिजली, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
पुलिस रखेगी शादी समारोह पर नजर
जिला प्रशासन का कहना है कि अभी किसी तरह की अनुमति नहीं दी जा रही है. सिर्फ सूचना एकत्र की जा रही है है, विवाह समारोह के लिए एक फॉर्मेट जारी किया है. अनुमति के लिए लोगों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी. जिसके अनुसार ही प्रशासन को जिले में होने वाले शादी समारोह की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद वे उस जानकारी को संबंधित पुलिस स्टेशन पर भेज देंगे. वहां से बीट कांस्टेबल शादी समारोह की जगह पर लोगों को एकत्रित नहीं होने देगा. इसके लिए पूरी मॉनिटरिंग पुलिस और बीट कांस्टेबल करेंगे.