राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में बिगड़ा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन - कोटा में बिगड़े मौसम

कोटा जिले में इन दिनों मौैसम ने करवट ले ली है, दिन निकलने के साथ ही मौसम बिगड़ा हुआ दिखा कुछ इलाकों में हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम में आए एकाएक बदलाव से तापमान में उतार चढाव भी देखने को मिल रहा है इसको देखते हुए राज्य मौसम विभाग ने कोटा जिले के लिए ग्रीन और कोटा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. जहां पर आसमान में बादल छाने हल्की और तेज बारिश होने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई हुई है

राजस्थान समाचार, rajsthan news, कोटा समाचार, kota news
कोटा में मौसम बिगड़ा, कुछ इलाकों में हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन, घरों में रहने के लिए लोग हुए मजबूर

By

Published : Jan 2, 2021, 2:02 PM IST

कोटा. जिले में शनिवार को सुबह से ही मौसम बिगड़ा नजर आया, साथ ही बादल छाए रहने से कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. जिससे लोगो को घरों में दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कोटा के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं और सूरज नहीं निकला है. शहर में आज सुबह 10 मिनट के लिए 1 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान कोटा शहर में 10.3 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं जबकि बीते कल तक कोटा शहर का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, ऐसे में कल के अपेक्षा आज के न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि कोहरा होने के कारण आज विजिबिलिटी 800 मीटर बनी हुई है.

पढ़े.कोरोना वैक्सीन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में फ्री मिलेगी : डॉ.हर्षवर्धन

बिगड़े मौसम ने जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कड़ाके की सर्दी के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं दिन निकलने के साथ शहरवासियों को कोटा शहर में बारिश बरसती हुई देखने को मिली. राज्य मौसम विभाग के मुताबिक जिले भर में और कोटा शहर में घने बादल छाए और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जानकारी के अनूसार मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जिलेभर में जताई है. शहर के तमाम इलाकों में सुबह 8 बजे के करीब हल्की और तेज बारिश हुई है.

बारिश के होने से वातावरण में गलन का अहसास और बढ़ गया है. वहीं सूरज के आज आसमान में बादल छाने से दर्शन नहीं हुए हैं. ऐसे में यह बारिश कोटा शहर और जिले के लोगों के लिए सर्द मौसम में आफत बनकर गिर रही है. सर्द मौसम में बारिश होने से लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है और दिन में अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचने का प्रयास भी इस बारिश के मौसम में करते हुए नजर आ रहे है.

यह भी पढ़े.पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

बता दें कि राज्य मौसम विभाग ने कोटा जिले के लिए ग्रीन और कोटा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. जहां पर आसमान में बादल छाने हल्की और तेज बारिश होने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई हुई है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details