कोटा. जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र में बुधवार रात मूसलाधार बारिश से खेत तालाब बन गए. वहीं रेलगांव, दीगोद सहित कई (Heavy Rain In kota) गावों में पानी भर गया. नालों में उफान से कई हाइवे और मार्ग अवरुद्ध हो गए. करीब 3-4 घंटे की मूसलाधार बारिश से सुल्तानपुर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. साथ ही उपखण्ड मुख्यालय पर 3-3 फीट पानी भर गया.
प्रधान कृष्णा शर्मा ने कहा कि प्रशासन व सीएडी की लापरवाही से ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से गांवों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं. सुल्तानपुर में खाड़ी की छोटी पुलिया पर 6 फीट की चादर चल रही है. वहीं दीगोद उपखंड कार्यालय परिसर भी पानी से लबालब नजर आ रहा है. इटावा, सुल्तानपुर, कोटा राजमार्ग 70 पर स्थित मारवाड़ा चौकी के सड़कों पर भी पानी बहता नजर आया. वहीं बुधवार रात को हुई बारिश से नाथू बलाई की झोपड़िया में 1 कच्चा मकान धराशायी हो गया.