राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी उफान पर, दो राज्यों से कटा संपर्क - Kota News

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

water level rise in Parvati river

By

Published : Aug 8, 2019, 7:03 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी उफान पर है. जिसके चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नदी पार करने से रौका.

पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से दो राज्यों का संपर्क कटा

बता दें कि नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नदी में पानी आने की सूचना के साथ ही पुलिया पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं और 2 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. जिससे कोई व्यक्ति इस उफान में नदी पार ना करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details