इटावा (कोटा).भारी बारिश के कारण नदियां उफार पर हैं और जिसका असर नदी-नालियों से लेकर बड़ों तक पर हुआ है. कोटा जिले के कई रास्ते भी इससे बाधित हो गए हैं. इतना ही नहीं, जयपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे 52 भी कोटा जिले में शुक्रवार को घंटों तक बाधित रहा है. यह कोटा से झालावाड़ के बीच दरा घाटी में एक बरसाती नाले के आ जाने के चलते हुआ था. जिसमें तड़के 4:00 बजे करीब तेज पानी आने लगा और इसके चलते रास्ता बंद हो गया.
देखते ही देखते पानी 3 से 4 फिट पानी सड़क के ऊपर आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोडक थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह का कहना है कि सुबह 8:00 बजे के आसपास पानी में उतार हो गया. शुरुआत में भारी वाहनों को ही (Heavy Rain in Kota District) निकाला गया और उसके बाद अब हल्के वाहनों को भी निकलने की छूट दे दी है. वहां भी एक से डेढ़ फीट पानी निकल रहा है.
पार्वती नदी में उफान, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध : भारी बारिश के कारण जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में आज शुक्रवार अलसुबह पानी का लेवल (Kota State Highway 70 Blocked) काफी बढ़ गया. जिसके कारण नदी की पुलिया से 4 फिट ऊपर पानी बहने लगा. वहीं, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.