राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा - उफान

कोटा. जिले के पार्वती नदी में उफान आने से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कट चुका है. जिससे स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो चुका है. नदी की पुलिया पर 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है. जिसके चलते आवाजाही करने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा

By

Published : Jul 29, 2019, 2:05 PM IST

कोटा.भारी बारिश के चलते जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास निकल रही पार्वती नदी में उफान आने से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कट चुका है. जिससे स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो चुका है. तेजी से बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी की पुलिया पर 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है.जिसके चलते आवाजाही करने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा

यह भी पढ़े-कोटा में 1 किलो अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार

नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आस-पास से गुजर रहे लोगो को नदी पार करने से रोक रही है. भारी बारिश के कारण नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है. जिसके चलते नदी की पुलिया पर 2 फिट पानी की चादर चल रही है. नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते नदी के दोनो किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए खातोली थाने के एसएचओ रामपाल शर्मा,एएसआई पूरणमल नदी पर तैनात है. कोई भी हादसा होने से बचने के लिए नदी की ओर आवाजाही करने वाले लोगो पर निगरानी रखी जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details