राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: मुख्य नहर में हटाया गया अवरोध, सांगोद की तरफ शुरू हुआ जलप्रवाह - सांगोद की खबर

कोटा के सांगोद में हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर में किसानों ने अवरोध लगाकर पानी को रोक रखा है. भाजपा नेताओं ने जल्द अवरोध नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसकी बाद अधिकारियों ने नहर में लगे अवरोधों को हटाने की कार्रवाई की.

हरिश्चंद्र सागर सिंचाई परियोजना,  kota news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, Harishchandra Sagar Irrigation Project,  सांगोद की खबर
शुरू हुआ जलप्रवाह

By

Published : Jul 28, 2020, 5:15 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर में लगे अवरोधों को हटाने को लेकर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भाजपा नेताओं के दो दिनों में अवरोध नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग के अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकले और नहर में किसानों द्वारा लगाए अवरोधों को हटाना शुरू किया.

सांगोद की तरफ शुरू हुआ जलप्रवाह

झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील के हीचर गांव स्थित कालीसिंध नदी से निकल रही हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना से खानपुर और सांगोद तहसील क्षेत्र में हजारों बीघा खेतों में सिंचाई होती है. इन दिनों विभाग ने नहर में जलप्रवाह चालू कर रखा है. लेकिन खानपुर तहसील क्षेत्र में जगह-जगह किसानों ने नहर में अवरोध लगाकर पानी को रोक रखा है. जिसके चलते सांगोद क्षेत्र में मुख्य नहर सूखी पड़ी है. वहीं नहरी पानी नहीं मिलने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे थे.

पढ़ेंःकलेक्ट्रेट में एकल खिड़की और पटवार संघ में उमड़ रही लोगों की भीड़, नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

दो दिन पहले पूर्व विधायक हीरालाल नागर मौके पर पहुंचे और दो दिन में अवरोध हटाकर जलप्रवाह सुचारू नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने नहरी तंत्र का जायजा लिया और नहर में लगे अवरोधों को हटाने की कार्रवाई शुरू की. वहीं अब नहर में सांगोद की तरफ भी जलप्रवाह शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details