सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर में लगे अवरोधों को हटाने को लेकर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भाजपा नेताओं के दो दिनों में अवरोध नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग के अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकले और नहर में किसानों द्वारा लगाए अवरोधों को हटाना शुरू किया.
झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील के हीचर गांव स्थित कालीसिंध नदी से निकल रही हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना से खानपुर और सांगोद तहसील क्षेत्र में हजारों बीघा खेतों में सिंचाई होती है. इन दिनों विभाग ने नहर में जलप्रवाह चालू कर रखा है. लेकिन खानपुर तहसील क्षेत्र में जगह-जगह किसानों ने नहर में अवरोध लगाकर पानी को रोक रखा है. जिसके चलते सांगोद क्षेत्र में मुख्य नहर सूखी पड़ी है. वहीं नहरी पानी नहीं मिलने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे थे.