रामगंजमंडी (कोटा).शहर में रविवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है. क्षेत्र में बीती रात हुई 3 इंच बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है. वहीं शहर में लोगों की आवागमन की राह आसान करनेवाले में रेलवे अंडरपास में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बारिश की वजह से रेलवे अंडरपास में कई फीट पानी भर जाता है. वहीं आम दिनों में भी इसमें पानी भराव एवं उखड़ी सड़क से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों ने कई बार अंडरपास की जर्जर हालत में सुधार की मांग रखी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसी ही हालत पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बना रेलवे अंडरपास का है. शहर में प्रवेश करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बने अंडरपास का उपयोग करते है. हजारों दुपहिया एवं चौपहिया वाहन रोजाना अंडरपास से होकर गुजरते है. लेकिन इसमें पानी भरने और खराब सड़कों के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.