इटावा (कोटा).जिले के बनेठिया गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार है, जिसके चलते इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने आने वाले मरीजो की बीमारियां दूर होना भी मुश्किल हो रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में चिकित्सा विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है.
बता दें कि उपस्वास्थ्य केंद्र के आसपास गंदगी के अंबार लगे हुए है और इतनी गंदगी फैली हुई है, जिससे इलाज कराने आने वाले मरीज खुद उल्टी बीमारियां लेकर घर पहुंचते है, लेकिन चिकित्सा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर झाड़ियां उग आई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के ताले भी नहीं खुलते होंगे.
स्थानीय ग्राम पंचायत ने भी इस गंदगी को लेकर मौन साध रखा है, जिसके कारण इस उपस्वास्थ्य केंद्र के आसपास फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की तो धज्जियां उड़ा ही रही है. साथ ही राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान के सपने को भी चकनाचूर करती हुई नजर आ रही है.