राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तो क्या ऐसे निरोगी बनेगा राजस्थान, बनेठिया उप स्वास्थ्य केंद्र खुद 'बीमार' - rajasthan news

कोटा के इटावा उपखंड में बनेठिया उप स्वास्थ्य केंद्र को खुद इलाज की दरकार है. उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उप स्वास्थ्य केंद्र के ऐसे हालात देख, सवाल खड़ा होता कि आखिर कैसे राज्य सरकार का 'निरोगी राजस्थान अभियान' सफल होगा.

Discomfort health center in kota District, निरोगी राजस्थान अभियान
बनेठिया का उपस्वास्थ केंद्र बीमार

By

Published : Feb 25, 2020, 10:05 AM IST

इटावा (कोटा).जिले के बनेठिया गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार है, जिसके चलते इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने आने वाले मरीजो की बीमारियां दूर होना भी मुश्किल हो रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में चिकित्सा विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है.

बनेठिया का उपस्वास्थ केंद्र बीमार

बता दें कि उपस्वास्थ्य केंद्र के आसपास गंदगी के अंबार लगे हुए है और इतनी गंदगी फैली हुई है, जिससे इलाज कराने आने वाले मरीज खुद उल्टी बीमारियां लेकर घर पहुंचते है, लेकिन चिकित्सा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर झाड़ियां उग आई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के ताले भी नहीं खुलते होंगे.

स्थानीय ग्राम पंचायत ने भी इस गंदगी को लेकर मौन साध रखा है, जिसके कारण इस उपस्वास्थ्य केंद्र के आसपास फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की तो धज्जियां उड़ा ही रही है. साथ ही राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान के सपने को भी चकनाचूर करती हुई नजर आ रही है.

ग्रामीण टीकम यादव के अनुसार इस उपस्वास्थ्य केंद्र के समय पर ताले भी नहीं खुलते है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के समय इसका ताला खोला गया था. जिसके बाद से अभी तक इसका ताला नहीं खुला है. ऐसे में ग्रामीणों का इलाज कैसे होगा यह ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है.

पढ़ें-चिकित्सा विभाग के एक सरकारी आदेश ने बढ़ाई लोगों और पुलिस की मुसीबत

सुल्तानपुर ब्लॉक चिकित्साधिकारी गिर्राज मीणा के अनुसार यहां कार्यरत एएनएम अवकाश पर है. जिसके कारण यह उपस्वास्थ्य केंद्र नही खुल पा रहा है. वहीं जल्द यहां सुरक्षा दीवार बनाने की भी योजना है, जिससे गंदगी से निजात मिल पाएगी. फिलहाल इस बीमार उपस्वास्थ्य केंद्र का इलाज कब होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने से क्या राज्य सरकार का निरोगी राजस्थान का सपना साकार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details