कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 12वीं बोर्ड व जेईई एडवांस्ड का सिलेबस साल 2023 के लिए बदला गया (JEE advanced syllabus changed 2023) है. विद्यार्थियों को अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम मेन (JEE MAIN 2023) के नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार है, ताकि सिलेबस बदलाव का संशय खत्म हो.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बारहवीं बोर्ड में अध्ययनरत गणित विषय के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. जिसके लिए जेईई मेन प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करना जरूरी है. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के प्रथम ढाई लाख विद्यार्थियों को ही जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाता है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को जेईई मेन के आयोजन व सिलेबस की जानकारी समय पर जारी होना काफी जरूरी है. CBSE व जेईई एडवांस्ड 2023 के सिलेबस में बदलाव से अभिभावकों व विद्यार्थियों को आशंका है कि कहीं जेईई मेन का सिलेबस भी नहीं बदल दिया जाए. हालांकि एक्जाम सिलेबस में अचानक बदलाव की संभावना काफी कम है.