राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE Main 2023: नोटिफिकेशन के इंतजार में लाखों विद्यार्थी, सिलेबस को लेकर भी संशय - सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन

सीबीएसई के 12वीं बोर्ड व जेईई एडवांस्ड का पाठ्यक्रम साल 2023 के लिए बदला गया (JEE advanced syllabus changed for 2023) है. इसे लेकर नोटिफिकेशन का इंतजार है. सिलेबस के बदलाव को लेकर अभिभावकों व विद्यार्थियों को आशंका है कि कहीं जेईई मेन का सिलेबस भी नहीं बदल दिया जाए. हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है.

Wait for notification of JEE Main 2023, students in fix
JEE Main 2023: नोटिफिकेशन के इंतजार में लाखों विद्यार्थी

By

Published : Oct 31, 2022, 5:26 PM IST

कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 12वीं बोर्ड व जेईई एडवांस्ड का सिलेबस साल 2023 के लिए बदला गया (JEE advanced syllabus changed 2023) है. विद्यार्थियों को अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम मेन (JEE MAIN 2023) के नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार है, ताकि सिलेबस बदलाव का संशय खत्म हो.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बारहवीं बोर्ड में अध्ययनरत गणित विषय के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. जिसके लिए जेईई मेन प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करना जरूरी है. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के प्रथम ढाई लाख विद्यार्थियों को ही जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाता है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को जेईई मेन के आयोजन व सिलेबस की जानकारी समय पर जारी होना काफी जरूरी है. CBSE व जेईई एडवांस्ड 2023 के सिलेबस में बदलाव से अभिभावकों व विद्यार्थियों को आशंका है कि कहीं जेईई मेन का सिलेबस भी नहीं बदल दिया जाए. हालांकि एक्जाम सिलेबस में अचानक बदलाव की संभावना काफी कम है.

पढ़ें:CBSE Exams 2023 Date: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से, फिर बदला एग्जामिनेशन पैटर्न

कोविड-19 के 2 साल 2020 और 2021 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन व एडवांस्ड समय से नहीं हुई थी. साल 2019 में जेईई मेन परीक्षा के दो अटेम्प्ट विद्यार्थियों को मिले थे. इनमें पहला 8 से 12 जनवरी व दूसरा 7 से 12 अप्रैल था. इसका परिणाम 30 अप्रैल, 2019 को आया था. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई, 2019 को हुई. जिसका परिणाम 14 जून को आया था. देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी लगभग खत्म हो चुकी है. इंजीनियरिंग व मेडिकल शिक्षा के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की कवायद जारी है. इसके लिए एनटीए जेईई मेन का नोटिफिकेशन नवंबर 2022 में जारी करना होगा. ताकि एक्जाम जनवरी में हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details