कोटा. जिले के 8 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव शुरू हो गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इस दौरान है. छात्र कॉलेज परिसर के बाहर ही वोट देने वाले छात्रों को लुभाने के लिए प्रत्याशी खड़े है और उनसे हाथ जोड़कर अपने को वोट देने की मांग कर रहे है. इन छात्रों में कुछ छात्र वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगाकर छात्रों से वोट मांग रहे है.
ताकि वे अंतिम समय पर छात्र मतदाताओं को अपनी तरफ कर सकें. पहले 1 घंटे में केवल 7 फ़ीसदी मतदान ही कोटा के कॉलेजों में हुआ है. पुलिस ने अंटाघर से सूचना केंद्र तक का मार्ग बंद किया हुआ है. ताकि गवर्नमेंट साइंस और आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट यहां पर एकत्रित होकर हुड़दंग न मचाए.