राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा के 8 कॉलेजों में मतदान शुरू, 200 मीटर पैदल जाकर छात्र डाल रहे वोट - कोटा छात्रसंघ चुनाव

कोटा के 8 सरकारी कॉलेजों में पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. कॉलेज परिसर के बाहर ही वोट देने वाले छात्रों को लुभाने के लिए प्रत्याशी खड़े हैं और उनसे हाथ जोड़कर अपने को वोट देने की मांग कर रहे है. इन छात्रों में कुछ छात्र वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगाकर वोट मांग रहे हैं.

Voting begins in 8 colleges in Kota

By

Published : Aug 27, 2019, 12:09 PM IST

कोटा. जिले के 8 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव शुरू हो गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इस दौरान है. छात्र कॉलेज परिसर के बाहर ही वोट देने वाले छात्रों को लुभाने के लिए प्रत्याशी खड़े है और उनसे हाथ जोड़कर अपने को वोट देने की मांग कर रहे है. इन छात्रों में कुछ छात्र वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगाकर छात्रों से वोट मांग रहे है.

कोटा के 8 कॉलेजों में मतदान शुरू

ताकि वे अंतिम समय पर छात्र मतदाताओं को अपनी तरफ कर सकें. पहले 1 घंटे में केवल 7 फ़ीसदी मतदान ही कोटा के कॉलेजों में हुआ है. पुलिस ने अंटाघर से सूचना केंद्र तक का मार्ग बंद किया हुआ है. ताकि गवर्नमेंट साइंस और आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट यहां पर एकत्रित होकर हुड़दंग न मचाए.

यह भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा में वोटिंग से एक दिन पहले लगे अश्लील ठुमके..देखें वीडियो

वहीं जेडीबी के सामने भी पुलिस ने रास्ते को बंद रखा हुआ है. नयापुरा एरिया में जेडीबी परिसर स्थित तीन और गवर्नमेंट कॉलेज परिसर स्थित दोनों कॉलेजों की पार्किंग को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में रखा गया है. जहां पर स्टूडेंट्स की वाहन खड़े कर अंदर कॉलेज की तरफ पैदल ही भेजा जा रहा है. इसी तरह से कॉमर्स कॉलेज के सामने भी मुख्य रोड को बंद रखा गया है. वही रावतभाटा रोड स्थित कोटा के संस्कृत और लॉ कॉलेज में भी मतदान शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details