राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: वीएमओयू ओपन विश्वविद्यालय में 26 नवंबर तक ले सकेंगे प्रवेश, 74 कोर्सेज हो रहे संचालित - VMOU University news in kota

कोटा के वीएमओयू विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि जुलाई सेशन के लिए है. ये प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हुई थी जो कि 26 नवंबर तक इसके आवेदन लिए जा रहे हैं. प्रवेश प्रकृया की पूरी जानकारी ऑनलाइन हो रही है, जिसमें छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.vmou.ac.in से आवेदन करना होगा.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
वीएमओयू ओपेन विश्वविद्यालय में 26 नवंबर तक ले सकेंगे प्रवेश

By

Published : Nov 23, 2020, 6:43 PM IST

कोटा. जिले के वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है जो कि जुलाई सेशन के लिए है. ये 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 26 नवंबर तक आवेदन इसके लिए लिए जा रहे हैं. प्रवेश प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन हो रहा है. जिसमें छात्र को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.vmou.ac.in से ही आवेदन करना होगा.

वीएमओयू ओपेन विश्वविद्यालय में 26 नवंबर तक ले सकेंगे प्रवेश

कोटा ओपन विश्वविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. बी अरुण कुमार का कहना है कि अभी तक 44 हजार नए और 55 हजार प्रमोटी एडमिशन यूनिवर्सिटी में हो चुके हैं. यह प्रक्रिया यूजीसी के नोट्स के अनुसार ही जारी हैं. ऐसे में 26 नवंबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं.

74 कोर्सेज में पढ़ाई

राजस्थान की एकमात्र सरकारी ओपन यूनिवर्सिटी भगवान वर्धमान महावीर कोटा ओपेन विश्वविद्यालय में 74 कोर्सेज में पढ़ाई होती है. इनमें यूजी के 10, पीजी के 27, पीजी डिप्लोमा के 10, सर्टिफिकेट के 16 और डिप्लोमा से 11 कोर्स संचालित होते हैं.

पढ़ें:पंचायत चुनाव 2020: मतदाताओं में जोरदार उत्साह, मुंबई से पहुंचे बॉलीवुड कलाकार मदनसिंह ने डाला वोट

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. बी अरुण कुमार का कहना है कि छात्रों को वेबसाइट के जरिए ही फ्रेश या फिर प्रमोटी एडमिशन मिलता है. दोनों के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर लिंक दिए हुए हैं. स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म से लेकर डॉक्यूमेंट अपलोड करना और फीस जमा कराने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करनी होती है.

मांग की जाती है पात्रता

वीएमओयू यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए हाई सेकेंडरी या फिर 12वीं परीक्षा को पास करना अनिवार्य है. इसी तरह से पीजी कोर्सेज के लिए ग्रेजुएट या फिर 3 वर्षीय डिग्री कोर्स होने पर ही प्रवेश मिलता है. साथ ही पीजी डिप्लोमा के लिए भी ग्रेजुएशन पूरी होना जरूरी है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से करवाए जाने वाले सर्टिफिकेट कोर्सेज में कुछ में 12वीं पास होनी चाहिए और कुछ कोर्सेज में ग्रेजुएशन पूरी होने पर ही प्रवेश मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details