राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, फिर भी ठंड से कोई राहत नहीं - अधिकतम तापमान में वृद्धि

कोटा में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियम का इजाफा हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इससे अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियम पर बना हुआ है. क्षेत्र में घना कोहरे छाने की वजह से दृश्यता 50 मीटर पर पहुंच गई है.

Kota news, dense fog, कोटा में कड़ाके की ठंड
कोटा में ठंड से राहत नहीं

By

Published : Jan 4, 2020, 11:21 AM IST

कोटा. जिले में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन लोगों को ठंड से अभी तक राहत नहीं मिली है.

कोटा में ठंड से राहत नहीं

हाड़ौती अंचल में शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली है. शुक्रवार को दोपहर बाद क्षेत्र में सूरज दिखाई दिया था. लोग अब भी अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों में लिपटकर ठंड से बचने का जतन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोटा के बाद अब बूंदी के अस्पताल में एक महीने के भीतर 10 बच्चों की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियम का इजाफा हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इससे अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियम पर बना हुआ है. वहीं शहर सहित अन्य क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details