कोटा.चंबलरिवरफ्रंट पर मारपीट का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाउंसर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने चोट दिखा रहा है. इस वीडियो में बाउंसर पर्यटक के साथ छीना-झपटी करता हुआ भी नजर आ रहा है. पीड़ित ने कुन्हाड़ी थाने में लिखित शिकायत दी है.
बाउंसर पर कार्रवाई की जाएगी : कुन्हाड़ी थाना अधिकारी मुकेश मीणा का कहना है कि दादाबाड़ी निवासी अर्पण चौरसिया ने शिकायत दी है. मुकदमा दर्ज कर बाउंसर पर कार्रवाई की जाएगी. परिवादी अर्पण चौरसिया का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ रिवर फ्रंट देखने गया था. आरोप है कि इस दौरान एक बाउंसर ने उनके साथ मारपीट की है. बाउंसर कौन था, इस संबंध में भी जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड में कुन्हाड़ी इलाके में थर्मल कॉलोनी के पीछे मिलने वाली एंट्री का बताया जा रहा है. 24 सितंबर 2023 को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.